Ever since Ranveer Singh's photoshoot without clothes has come to the fore, there has been a lot of panic everywhere. Most of the people are angry with his photoshoot and are expressing anger in their own way. Meanwhile, let us tell you who is that photographer, who clicked Ranveer's photos. The name of this photographer is Ashish Shah, who clicked these photos at Mehboob Studio in Mumbai. It took him about 3 hours to complete this photoshoot.
रणवीर सिंह का जब से बिना कपड़ो के फोटोशूट सामने आया है, तभी से हर तरफ खलबली मची हुई है। उनके इस फोटोशूट से ज्यादातर लोग नाराज है और अपने अपने तरीके से गुस्सा जाहिर कर रहे है। इसी बीच आपको बताते हैं आखिर वो कौन फोटोग्राफर है, जिसने रणवीर की फोटोज क्लिक की। इस फोटोग्राफर का नाम आशीष शाह है, जिन्होंने मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में इन फोटोज को क्लिक किया। इस फोटोशूट को पूरा करने में उन्हें करीब 3 घंटे लगे थे।
#ranveersingh